Education

सूरजमल जैन डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल का शानदार प्रदर्शन: 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत

न्यूज़ लहर संवाददाता
चाईबासा: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा के साथ ही सूरजमल जैन डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, चाईबासा ने एक बार फिर अपने उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन का लोहा मनवाया है। विद्यालय का परीक्षा परिणाम इस वर्ष भी शत-प्रतिशत रहा, जिससे विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों में अपार उत्साह है।

विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री चंद्रशेखर ने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों व शिक्षकों को बधाई दी और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

12वीं के परिणाम पर एक दृष्टि:
विज्ञान संकाय में कुल 72 छात्रों ने परीक्षा दी, जिसमें प्रियांशु साव ने 95% अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कृतिका सिंघानिया ने 93% अंकों के साथ द्वितीय तथा नारायण मुर्मू ने 92.6% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वहीं वाणिज्य संकाय से 66 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें मोहाली राय 92.2% अंकों के साथ प्रथम, दीया अग्रवाल 90.8% अंकों के साथ द्वितीय और अनमोल मुरारका 88% अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे।

10वीं के परीक्षा परिणाम भी रहे शानदार:
कक्षा 10वीं से कुल 198 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। कुणाल कुमार प्रसाद ने 97.4% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, गौरव कुमार ने 96% अंकों के साथ दूसरा और स्वाति ने 95.8% अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र (90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले):
कुणाल कुमार, गौरव कुमार, स्वाति, नवनीत चांडक, शुभम दोदराजका, हिमांशु वर्मा, दृष्टि अग्रवाल, जाशरा शाहिद, स्नेहा तिवारी, कृष्ण रुंगटा, स्नेहल सिंह, अद्रिजा चक्रवर्ती, सर्विका खिरवाल, निहारिका निषाद, रिशा अग्रवाल, शौर्यआदित्य, अंशराज, श्रेयसी कुमारी और आदित्य राऊत।

विद्यालय परिवार ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि को सामूहिक परिश्रम और समर्पण का परिणाम बताया है। यह सफलता क्षेत्र के लिए भी गर्व का विषय है।

Related Posts