दादा साहेब फालके फिल्म फ़ैस्टिवल में मिला एवार्ड

न्यूज़ लहर संवाददाता
कोडरमा । कोडरमा का झुमरी तिलैया शहर अब सिर्फ रेडियो पर फरमायशी गीतों के लिए ही फेमस नहीं है, बल्कि फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी लगातार अपनी पहचान बना रहा है। हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित 15वें दादा साहेब फालके फिल्म फेस्टिवल में कोडरमा जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक और फिल्म निर्माता डा. बीरेंद्र कुमार के राजवीर प्रोडक्शन के बैनरतले बनी भोजपुरी फिल्म प्यार से और म्यूजिक विडियाे देखो कहां से कहां आ गए के चयन होने पर अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। भोजपुरी फिल्म प्यार को आफिशियल सलेक्शन अवार्ड और म्यूजिक विडियो कहां से कहां आ गए काे फेस्टिवल मेंशन अवार्ड दिया गया। 1 मई को नई दिल्ली के करनाल रोड स्थित टीवोली ग्रांड होटल में आयोजित समारोह में चिकित्सक सह फिल्म निर्माता डा. बीरेंद्र कुमार और निर्देशक बिपिन जाते ने अवार्ड ग्रहण किया। भोजपुरी फिल्म प्यार से रिलीज के साथ ही बिहार झारखंड के अलावे उत्तर प्रदेश में खासा पंसद किया गया और दर्शकों का भरपुर प्यार भी मिला। वहीं म्यूजिक एल्बम को डा. बीरेंद्र कुमार के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है। फिल्म प्यार से को इसी साल जनवरी में जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में आफिसियल चयन किया गया था, एवं उसे प्रदर्शित भी किया गया था। इसके पूर्व भी डा. बीरेंद्र के दो म्यूजिक विडियों को दादा साहब फाल्के फिल्म फेस्टिबल में अवार्ड मिल चुका है। डा. बीरेंद्र जिले के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ है और फिल्म निर्माण के साथ पर्यटन प्रेमी भी है और उस पर फिल्म और म्यूजिक विडियो बना चुके है। उनके द्वारा निर्मित आओ चले हम झुमरीतिलैया ए टुरिस्ट सेंटर गाना में प्रसिद्ध सिंगर उदित नारायण ने अपनी आवाज दी थी, जो आज भी काफी पंसद किया जाता है। फिल्म निर्माता डॉक्टर वीरेंद्र ने कहा कि छोटे से जगह से फिल्म निर्माण की बात सोचने में चुनौती जरूर है, लेकिन इस तरह के सम्मान मिलने से उनका हौसला बुलंद है। वही फिल्म के निर्देशक विपिन जाते ने बताया कि पलायन और गांव की राजनीति की कहानी पर बनी फिल्म प्यार से को काफी पसंद किया गया और फिल्म में जिस मुद्दे को उठाया गया है। इस मुद्दे के कारण फ़िल्म का चयन दादा साहब फाल्के फिल्म फेस्टिवल जैसे मंच पर किया गया।