चतरा: संघरी घाटी में भीषण सड़क हादसा, टेलर खाई में गिरी, चालक-उपचालक की मौत

न्यूज़ लहर संवाददाता
चतरा : सदर थाना क्षेत्र स्थित संघरी घाटी में सोमवार की देर रात को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिसमें एक टेलर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में चालक और उपचालक की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों के शव टेलर में बुरी तरह फंस गए, जिन्हें निकालने के लिए 12 घंटे से अधिक समय तक प्रयास जारी है। घटना की सूचना मिलते ही चतरा पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन बचाव कार्य में चुनौतियों के कारण शवों को निकालने में परेशानी हो रही है। बताया जाता है कि टेलर चतरा से हंटरगंज की ओर जा रही थी। रात के समय संघरी घाटी के खतरनाक मोड़ पर चालक का वाहन से नियंत्रण खो गया, जिसके चलते टेलर खाई में गिर गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना प्रशासन को दी, जिसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। मौके पर पहुंचे चतरा अनुमंडल पदाधिकारी जहूर आलम ने बताया कि शवों को निकालने के लिए जेसीबी और अन्य उपकरणों की मदद ली जा रही है। साथ ही, हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। मरने वाला चालक का नाम शाहनवाज खान बिहार शरीफ बताया जा रहा है। वहीं उपचालक का नाम नहीं पता चल पाया है।