पति ने की आत्महत्या, पत्नी ने जेठ और सास पर लगाया हत्या का आरोप
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के सोनारी बंगाली पाड़ा भीम सिंह ने फांसी लगाकर के आत्महत्या कर ली।इस घटना के बाद
मामले में नया मोड़ आ गया है। पत्नी अनिता देवी ने अपने जेठ और सास पर हत्या कर पति को फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है।
घटना की शिकायत अनिता देवी ने सोनारी थाने ने लिखित शिकायत की है। अनिता सुबह 11.30 बजे थाने पर अपने मायका पक्ष के साथ और रिश्तेदारों के साथ पहुंची हुई थी।
अनिता देवी का कहना है कि जब वह थाने पर घटना की शिकायत के लेकर पहुंची हुई थी, तब उसे थाने से भगा दिया गया। अनिता का कहना है कि पुलिस उसकी शिकायत नहीं सुन रही है।अनिता का कहना है कि हत्या के एक मामले में उसका पति भीम सिंह गवाह था।जेठ हत्या के मामले में उसे मुकर जाने के लिए बार-बार धमकी भी देता था। साथ ही उसकी हत्या करने की भी धमकी देता था।अनिता का आरोप है कि उसका जेठ हत्या के मामले में एडवांस के रूप में 2 लाख रुपये भी ले चुका था। अनिता देवी ने कहा कि जेठ दो नंबरी का कारोबार करता है। अनिता ने कहा कि पति भीम सिंह पहले शराब बिक्री किया करता था, लेकिन इधर कुछ माह से उसने अपना धंधा बदल लिया था।इधर ससुराल वालों ने बताया कि अनिता पति को छोड़कर मरकाम में रह रही थी। जिसके कारण भीम ने फांसी लगाकर जान दे दी।















