Regional

धीरज कुमार ने रचा नया कीर्तिमान: 75वीं बार एसडीपी रक्तदान कर दी मां और शहीदों को श्रद्धांजलि

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

जमशेदपुर।जमशेदपुर ब्लड सेंटर (जेबीसी) में कार्यरत तकनीशियन धीरज कुमार ने इतिहास रचते हुए 75वीं बार सिंगल डोनर प्लेटलेट्स (एसडीपी) रक्तदान कर समाज के लिए प्रेरणा की मिसाल पेश की। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे जेबीसी के पहले तकनीशियन बन गए हैं। अपने इस विशेष रक्तदान को धीरज ने अपनी दिवंगत मां स्वर्गीय सुगा देवी, पहलगांव में शहीद हुए लोगों और भारतीय सेना को समर्पित किया।

 

धीरज के अब तक के कुल एसडीपी रक्तदान की संख्या 1566 यूनिट तक पहुँच चुकी है, जो स्वयं में एक अद्भुत उपलब्धि है। इस मौके पर गुरुवार को जेबीसी और टीम पीएसएफ की ओर से उन्हें प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

 

समारोह में जेबीसी के जीएम संजय चौधरी, डॉक्टर लव बहादुर सिंह, डॉक्टर निर्जला झा, तकनीशियन शुभोजीत मजूमदार, उमाशंकर और टीम पीएसएफ के निर्देशक अरिजीत सरकार मौजूद थे। धीरज का यह समर्पण रक्तदान के क्षेत्र में समाज के लिए नई दिशा और ऊर्जा देने वाला है।

Related Posts