एक ओवर में छह छक्कों की बारिश, रोमांचक जीत के साथ डीएवी चाईबासा फाइनल में

न्यूज़ लहर संवाददाता
चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित 14वीं ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के सुपर डिवीजन मुकाबले में गुरुवार को सुरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल, चाईबासा ने मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय, आसनतलिया को हराकर फाइनल में जगह बना ली। यह मुकाबला रोमांच और उत्कृष्ट प्रदर्शन से भरपूर रहा, जिसमें रवि विरहोर का एक ओवर में छह छक्कों की तूफानी बल्लेबाज़ी और कप्तान हितेष वैद्य की निर्णायक पारी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मधुसूदन महतो विद्यालय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 171 रन बनाए। रवि विरहोर ने मात्र 19 गेंदों में नाबाद 64 रनों की पारी खेली और 17वें ओवर में लगातार छह छक्के जड़े। राजीव सिंह मुंडा ने भी 55 रन बनाए। डीएवी के लिए अदनान शब्बीर ने दो विकेट चटकाए।
जवाब में डीएवी चाईबासा ने कप्तान हितेष वैद्य (71 रन) और सोहम मैती (49 रन) की साझेदारी से मजबूत शुरुआत की। आखिरी गेंद पर जीत के लिए एक रन की दरकार थी, जिसे बल्लेबाजों ने चुराकर टीम को जीत दिलाई। शानदार प्रदर्शन के लिए हितेष को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।