Regional

सुरक्षा ही सर्वोच्च प्राथमिकता: डीजीएमएस ने किरीबुरु खदान में किया निरीक्षण, दी जरूरी सलाहें

न्यूज़ लहर संवाददाता
चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित किरीबुरु खदानों में कार्यरत कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चाईबासा क्षेत्र के डायरेक्टर ऑफ माइन्स सेफ्टी (डीजीएमएस) आर.आर. मिश्रा ने गुरुवार को दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने हेतु एक विशेष कार्यशाला में भाग लिया और खदान का गहन निरीक्षण भी किया।
डीजीएमएस आर.आर. मिश्रा ने किरीबुरु खदान पहुंचकर “सेफ ट्रांसपोर्टेशन, हैंडलिंग, स्टोरेज एंड यूज ऑफ एक्सप्लोसिव” विषय पर आयोजित सुरक्षा कार्यशाला का उद्घाटन किया। उन्होंने खदान में सुरक्षा उपायों की समीक्षा करते हुए कहा कि सुरक्षित कार्य परिवेश के लिए जीरो एक्सीडेंट और जीरो हार्म की नीति को अपनाना अनिवार्य है।

कार्यशाला में किरीबुरु के सीजीएम कमलेश राय, जीएम राम सिंह, दीपेन लोहार, एजीएम रथिन विश्वास, पीट सेफ्टी कमिटी सदस्य, यूनियन प्रतिनिधि और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। मिश्रा ने विस्फोटकों के सुरक्षित उपयोग, भंडारण और परिवहन से जुड़ी सावधानियों को विस्तार से बताया और सेफ्टी मैनेजमेंट प्लान को प्रभावी बनाने के सुझाव दिए।

खदान निरीक्षण के दौरान मिश्रा ने सुरक्षा से जुड़े पहलुओं की जांच कर सुधारात्मक दिशा-निर्देश दिए और तत्काल अमल की आवश्यकता जताई। कार्यक्रम का संचालन सुरक्षा अधिकारी पी.बी. साहू ने किया। उन्होंने प्रशिक्षण और सतर्कता को सतत सुरक्षा का आधार बताया।

Related Posts