6.39 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया: एसपी विकास कुमार

न्यूज़ लहर संवाददाता
चतरा। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय ने आज अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी दी कि गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत गिद्धौर से रोहमार जाने वाली सड़क पर कुछ व्यक्ति अवैध ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री करने वाले हैं। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु शुभम कुमार खंडेलवाल (भा0पु0से0), अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। अवैध ब्रजन शुगर की खरीद-बिक्री करते दो युवक 1. धर्मेन्द्र यादव उर्फ धनंजय यादव उम्र करीब 30 वर्ष पिता-टहल यादव, ग्राम-सलगा, थाना-गिद्धौर, जिला-चतरा एवं 2. दीपक कुमार दांगी उम्र करीब 30 वर्ष पिता-हरलाल दांगी, ग्राम-सलगा, थाना-गिद्धौर, जिला-चतरा को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार युवक के पास से प्लास्टिक सहित लगभग 639 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर जब्त की गई। गिरफ्तार व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि ये लोग खूंटी जिले से अफीम लाकर चतरा-हजारीबाग के सीमावर्ती जंगलों में उसका प्रसंस्करण कर अवैध ब्राउन शुगर का निर्माण कर अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर गिद्धौर, चतरा हजारीबाग एवं अन्य राज्यों में इसकी आपूर्ति करते हैं। इसके आधार पर गिद्धौर थाना कांड संख्या-34/25, दिनांक-14.05.2025, धारा-111(2)(बी) भादवि एवं 17(सी0)/21(सी0)/22(सी0)/27(ए)/28/29 एन.डी.पी.एस. एक्ट में 11 नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। दर्ज किया गया. इस कांड में दो प्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है तथा शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से 639 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर, एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटी एऔर मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
एसपी विकास कुमार पांडेय ने आगे बताया कि छापेमारी टीम में शुभम कुमार खंडेलवाल (भा0पु0से०), अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सिमरिया, पुलिस अवर निरीक्षक अमित कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी गिद्धौर थाना, पुलिस अवर निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, गिद्धौर थाना और सशस्त्र बल शामिल है।