Crime

रेलवे पुल के पास नवजात का शव मिलने से इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

न्यूज़ लहर संवाददाता
आदित्यपुर।सरायकेला-खरसावां जिला स्थित आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राम मड़ैया बस्ती के पास शनिवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई जब स्थानीय लोगों ने रेलवे पुल के पास एक नवजात शिशु का शव देखा। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं।

स्थानीय निवासियों ने तुरंत इस बात की सूचना आदित्यपुर पुलिस को दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर आशंका जताई जा रही है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने नवजात के शव को यहां लाकर फेंक दिया है।

फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह नवजात कहां से लाया गया और इसकी मौत कैसे हुई। घटना को लेकर लोगों में गहरी नाराज़गी और दुख का माहौल है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।

Related Posts