Regional

महिला पतंजलि योग समिति द्वारा तीन दिवसीय सर्व रोग निवारण शिविर का आयोजन

 

जमशेदपुर। टेल्को जागृति पार्क में महिला पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में तीन दिवसीय सर्व रोग निवारण शिविर का आयोजन किया गया, जिसका आज द्वितीय दिन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। योग शिक्षिका बहन शारदा जी के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में उनके पतिदेव का विशेष सहयोग सराहनीय रहा।

शिविर की शुरुआत ओम् उच्चारण और वैदिक मंत्रों के साथ हुई, जिससे वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में महिला बिहार-झारखंड की प्रभारी सुधा झा तथा मंदिर समिति की अध्यक्ष मंजु सिंह उपस्थित रहीं। उन्हें अंग वस्त्र व शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया। सुधा झा ने पतंजलि परिवार से जुड़ने पर हर्ष व्यक्त किया और बहनों के प्रयासों की सराहना की।

योग के लाभों पर जिला प्रभारी गौरी कर, संवाद प्रभारी प्रेमलता प्रसाद, मीडिया एवं कोषाध्यक्ष प्रभारी इराक्षि सामल तथा महामंत्री करुंधरा सिंह ने अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि महिला के स्वस्थ रहने से परिवार और समाज स्वस्थ होता है।

शिविर का समापन हास्यासन व शांति पाठ के साथ हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने आंतरिक शांति का अनुभव किया।

Related Posts