Crime

सड़क हादसे ने ली युवक की जान, दो घायल

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

जमशेदपुर: गोविंदपुर थाना क्षेत्र के न्यू रोड में सोमवार शाम हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को आनन-फानन में टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने सुमित नामक युवक को मृत घोषित कर दिया।

 

मिली जानकारी के अनुसार सुमित, आदित्य कुमार सिंह और आदित्य ठाकुर एक ही बाइक पर सवार होकर घर से निकले थे। आदित्य कुमार सिंह का जन्मदिन होने के कारण तीनों फोटो खिंचवाने के लिए न्यू रोड पहुंचे थे। उसी दौरान एक बोरिंग गाड़ी की चपेट में आ गए।

 

हादसे में सुमित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आदित्य ठाकुर और आदित्य सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आदित्य सिंह की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। बताया जाता है कि आदित्य सिंह एक दुकान में काम करता है और आदित्य ठाकुर दसवीं कक्षा का छात्र है। पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है और मामले की जांच जारी है।

Related Posts