समर कैंप 2025 का भव्य आगाज: युवा बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर*

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी समर कैंप 2025 का आयोजन भव्य रूप से किया गया। चाईबासा के बिरसा मुंडा इंडोर स्टेडियम में 15 दिवसीय इस कैंप का शुभारंभ प्रशिक्षु जिला पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप कुमार, एसोसिएशन के सचिव अशोक जोशी, पूर्व राज्य स्तरीय बैडमिंटन खिलाड़ी भरत कुमार सेठिया और एसोसिएशन के संयुक्त सचिव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस समर कैंप में जिले के कुल 24 खिलाड़ी (17 बालक और 7 बालिकाएं) भाग ले रहे हैं, जो 10 वर्ष से ऊपर की आयु वर्ग के हैं। खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने के उद्देश्य से आयोजित इस कैंप में उन्हें तकनीकी प्रशिक्षण के साथ-साथ मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त बनाने पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
खास बात यह रही कि उद्घाटन समारोह में राज्य स्तरीय पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी भरत कुमार सेठिया ने खुद मौजूद रहकर खिलाड़ियों को प्रशिक्षण संबंधी महत्वपूर्ण टिप्स दिए और उन्हें प्रेरित किया। कैंप में प्रशिक्षण देने वाले कुशल कोचों में चन्द्रजीत झा, संजय प्रसाद, सुशील पूर्ति और राजेश बारी शामिल हैं, जो खिलाड़ियों को बैडमिंटन की बारीकियों से अवगत करा रहे हैं।
समापन के अवसर पर एसोसिएशन द्वारा कैंप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के बीच एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रतिभागियों का आकलन कर उन्हें आगे की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जाएगा। इसके साथ ही जुलाई माह में प्रस्तावित 27वीं एस.आर. रुंगटा मेमोरियल जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 की भी तैयारी जोरों पर है।
उद्घाटन समारोह में प्रशिक्षु डीएसपी प्रदीप कुमार, सचिव अशोक जोशी, भरत कुमार सेठिया, शिवरतन जोशी, कोच चंद्रजीत झा, संजय प्रसाद, सुशील पूर्ति, राजेश बारी सहित जितेंद्र बानरा, राजेश पूर्ति, साहिल हेंब्रम और समर कैंप में भाग ले रहे सभी खिलाड़ी उपस्थित थे।
जिला बैडमिंटन एसोसिएशन का यह प्रयास निश्चित ही जिले के खेल भविष्य को नई दिशा देने वाला साबित होगा।