टाटा स्टील यूटिलिटी यूनियन की आमसभा 26 मई को, चुनावी प्रक्रिया होगी शुरू*

जमशेदपुर: टाटा स्टील यूटिलिटी एंड सर्विसेज लिमिटेड (यूआईएसएल) की मान्यता प्राप्त यूनियन टाटा स्टील यूटिलिटी एंड सर्विसेज वर्कर्स यूनियन की आमसभा आगामी 26 मई को आयोजित की जाएगी। यह आमसभा जुस्को ग्रीन लॉन में होगी और इसकी निगरानी चुनाव पदाधिकारी सीएस झा तथा चुनाव समिति के सदस्य अश्विनी मथान और सरोज पांडेय करेंगे।
बुधवार को यूनियन कार्यालय, बिष्टुपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में चुनाव पदाधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आमसभा की शुरुआत दिवंगत कर्मचारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ होगी। इसके बाद यूनियन के संविधान के तहत को-ऑप्शन प्रस्ताव को पेश किया जाएगा, जिसमें नए सदस्यों को यूनियन से जोड़ने का निर्णय लिया जाएगा।
इस आमसभा में ही चुनाव की तिथि की औपचारिक घोषणा की जाएगी। इससे पहले बुधवार सुबह यूनियन कार्यालय में चुनाव प्रस्ताव की पुष्टि के लिए यूनियन की कमेटी मीटिंग बुलाई गई थी, जिसमें आगामी चुनाव प्रक्रिया को लेकर जरूरी निर्णय लिए गए।
चुनाव समिति ने यह भी स्पष्ट किया कि पूरी प्रक्रिया नए संविधान के अनुसार पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराई जाएगी। यूनियन के सदस्य इस आमसभा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और भविष्य की दिशा तय करेंगे।