Crime

जुगसलाई में अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, दो फरार

 

जमशेदपुर: जुगसलाई इलाके में मंगलवार रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी मो. खालिक (35), मूल रूप से बिहार के दरभंगा का निवासी है और वर्तमान में गरीब नवाज कॉलोनी, जुगसलाई में रह रहा था। उसके दो साथी मो. समर और मो. अफरोज, जो सगे भाई हैं, फिलहाल फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।

सिटी एसपी शिवाशीष ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति ईदगाह मैदान के पास चुनासाह कॉलोनी से अवैध हथियार लेकर गुजरने वाला है। तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और संदिग्ध को धर दबोचा। तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध देसी कट्टा बरामद हुआ।

पूछताछ में खालिक ने बताया कि वह केवल हथियार पहुंचाने का काम करता है और उसे सरायकेला भेजने की जिम्मेदारी समर और अफरोज ने दी थी। दोनों भाई पेशेवर तौर पर अवैध हथियारों की सप्लाई और मरम्मत का धंधा करते हैं। पुलिस की छापेमारी में उनके घर से हथियार मरम्मत से जुड़े उपकरण भी बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तारी के बाद मो. खालिक को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब फरार दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

Related Posts