नोवामुंडी में झामुमो प्रखंड सम्मेलन की तैयारी जोरों पर, कावेरी क्लब में हुई समीक्षा बैठक*
चाईबासा/नोवामुंडी: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नोवामुंडी प्रखंड समिति की ओर से आगामी 25 मई 2025 (रविवार) को आयोजित होने वाले प्रखंड सम्मेलन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक नोवामुंडी प्रखंड के पावन धरती पर स्थित कावेरी क्लब में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड समिति के माननीय अध्यक्ष दुर्गा चरण देवगम ने की।
बैठक में आगामी सम्मेलन की रूपरेखा, स्वागत-सम्मान कार्यक्रम, मंच व्यवस्था, आमंत्रण, प्रचार-प्रसार और अनुशासन से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया। अध्यक्ष श्री देवगम ने कहा कि यह सम्मेलन संगठन की एकजुटता और जनसंपर्क को सशक्त करने की दिशा में एक अहम कदम साबित होगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पूरे उत्साह और समर्पण भाव से कार्यक्रम को सफल बनाने में जुट जाएं।
बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के सक्रिय सदस्यगण – श्री बिपिन पूर्ति, रिमू बहादुर, रामा पांडेय, आनंद सिंह, जय राम गोप, कामरान रज़ा, अमीर अंसारी, सोनू हरिवंश, सावन पान, रितेश सहित अनेक स्थानीय कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने अपने विचार रखे और सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कार्य विभाजन पर सहमति जताई।
कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अलग-अलग टीमों का गठन किया गया, जिसमें स्वागत समिति, मंच संचालन, मीडिया प्रबंधन, आवागमन व्यवस्था, भोजन और जलपान आदि की जिम्मेदारियां सौंपी गईं। यह सम्मेलन न केवल संगठन की मजबूती का परिचायक बनेगा, बल्कि प्रखंड स्तर पर जनसमस्याओं के समाधान और सरकार की नीतियों को धरातल तक पहुँचाने में भी मील का पत्थर साबित होगा।
झामुमो के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं का मानना है कि यह सम्मेलन आने वाले समय में संगठन के विस्तार, युवा सहभागिता और क्षेत्रीय मुद्दों पर ठोस रणनीति तैयार करने की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण रहेगा।















