गाय चोरी पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा: दो युवक रंगे हाथ पकड़े गए, पुलिस पर लापरवाही के आरोप
न्यूज़ लहर संवाददाता
गम्हरिया।सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दुग्धा गांव में देर रात उस समय तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई, जब ग्रामीणों ने गाय चोरी के आरोप में दो युवकों को रंगे हाथ पकड़ लिया। पिछले कई दिनों से इलाके में हो रही गौवंशी चोरी की घटनाओं से नाराज़ ग्रामीणों ने खुद निगरानी करते हुए झुरखुली फाटक के पास स्थित बंद पड़ी वल्लभ स्टील कंपनी परिसर में छापा मारा। उन्हें सूचना मिली थी कि वहां पर गौवंशी काटे जा रहे हैं।
ग्रामीणों के पहुंचते ही मौके पर मौजूद लोग भागने लगे, लेकिन दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही गम्हरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन ग्रामीणों का गुस्सा पुलिस पर भी फूट पड़ा। ग्रामीणों ने थाना प्रभारी कुणाल कुमार की गाड़ी को घेर लिया और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई।
थाना प्रभारी कुणाल कुमार ने बताया कि एक ट्रेन से गौवंशी कट गया था, जिसे कुछ युवक उठा ले गए थे। पुलिस ने पकड़े गए युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस इस मामले को पैसे लेकर रफा-दफा कर सकती है। उन्होंने पुलिस से मांग की कि पकड़े गए युवकों के बयान के आधार पर मुख्य सरगना सहित अन्य संलिप्त लोगों के घरों पर छापेमारी की जाए और उन्हें गिरफ्तार किया जाए।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पकड़े गए युवक और अन्य आरोपी आदिवासी समाज से संबंध रखते हैं, जिनमें कुछ दुग्धा और मुरुमडीह गांव के निवासी हैं जबकि मुख्य सरगना झुरखुली गांव का रहने वाला है।
घटना के बाद क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। हालांकि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन यह घटना प्रशासन की निष्क्रियता और स्थानीय जनता में बढ़ती नाराज़गी को स्पष्ट रूप से उजागर करती है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।