पाकुड़ व्यवहार न्यायालय में 43 वादों का हुआ त्वरित निष्पादन
पाकुड़।झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पाकुड़ के तत्वावधान में आज व्यवहार न्यायालय, पाकुड़ परिसर में मासिक लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया। इस लोक अदालत की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पाकुड़ शेष नाथ सिंह ने की।
इस अवसर पर न्यायिक प्रक्रिया को त्वरित एवं सुलभ बनाने के उद्देश्य से कुल नौ बेंचों का गठन किया गया। इन बेंचों के माध्यम से कुल 43 वादों का निष्पादन आपसी सहमति से कराया गया, जिससे पक्षकारों को शीघ्र न्याय प्राप्त हुआ और न्यायालयों पर लंबित मामलों का बोझ भी कम हुआ।
लोक अदालत के सफल संचालन में प्रधान न्यायाधीश, कुटुंब न्यायालय सुधांशु कुमार शशि, अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम कुमार क्रांति प्रसाद, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजीत कुमार चंद्रा, जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव श्रीमती रूपा बंदना किरो, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल मांझी, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सदिश उज्जवल बेक, प्रभारी न्यायाधीश विजय कुमार दास समेत सभी संबंधित न्यायिक पदाधिकारी, वादी-प्रतिवादी एवं अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शेष नाथ सिंह ने लोक अदालत की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लोक अदालतें आमजन को त्वरित, सुलभ व नि:शुल्क न्याय दिलाने का सशक्त माध्यम हैं। ऐसे आयोजनों से न केवल न्यायिक प्रक्रिया में पारदर्शिता आती है, बल्कि समाज में न्याय के प्रति विश्वास भी बढ़ता है।
लोक अदालत के सफल आयोजन से उपस्थित पक्षकारों ने संतोष व्यक्त किया और न्यायालय के प्रति आभार जताया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पाकुड़ द्वारा भविष्य में भी ऐसे आयोजन नियमित रूप से किए जाने का आश्वासन दिया गया।