Uncategorized

सरकारी योजनाओं का जमीनी सत्यापन, नोडल अधिकारियों ने किया व्यापक निरीक्षण

 

 

जमशेदपुर।पूर्वी सिंहभूम जिले में सरकारी विकास एवं जनकल्याण योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने हेतु जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर नामित नोडल पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न प्रखंडों एवं नगर निकाय क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण अभियान का उद्देश्य योजनाओं की जमीनी हकीकत को परखना और लाभुकों से सीधे संवाद कर उनकी स्थिति का मूल्यांकन करना था।

घाटशिला के भादुवा पंचायत में आईटीडीए परियोजना निदेशक दीपांकर चौधरी, बोड़ाम पंचायत में धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार, बिडरा पंचायत में अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद, कोकपाड़ा पंचायत में एसओआर राहुल आनंद, चालुनिया पंचायत में एसडीओ घाटशिला सुनील चंद्र,

बहुलिया पंचायत में डीसीएलआर नीत निखिल सुरीन तथा हाड़तोपा पंचायत में डीसीएलआर गौतम कुमार ने योजनाओं से संबंधित आधारभूत ढांचों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र, जन वितरण प्रणाली दुकानें, पंचायत भवन एवं स्वास्थ्य उपकेंद्रों की स्थिति की समीक्षा की गई। अधिकारियों ने लाभुकों, महिला समूहों व ग्रामीणों से संवाद कर योजनाओं की पारदर्शिता व प्रभावशीलता की जानकारी ली। निरीक्षण के उपरांत संबंधित पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए ताकि योजनाओं के संचालन में गुणवत्ता और पारदर्शिता बनी रहे।

Related Posts