चक्रधरपुर बस पड़ाव पर नहीं है महिलाओं के लिए शौचालय, यात्री सुविधाओं का टोटा संयुक्त सचिव छोटेलाल तामसोय ने उठाई जनसुविधा की मांग

चाईबासा/चक्रधरपुर: चाईबासा से रांची जाने वाले मार्ग में चक्रधरपुर ओवरब्रिज के पास स्थित बस पड़ाव यात्रियों के लिए सुविधाओं के नाम पर सिर्फ नाम मात्र का ढांचा बनकर रह गया है। यह बस पड़ाव प्रतिदिन 30 से 40 छोटी-बड़ी बसों के संचालन का मुख्य केंद्र है, लेकिन यहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव बना हुआ है।
आदिवासी हो समाज महासभा के संयुक्त सचिव छोटेलाल तामसोय ने इस गंभीर जनसुविधा के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि बस पड़ाव पर यात्रियों के बैठने की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है, पंखा तक नहीं लगाया गया है। सबसे चिंताजनक स्थिति यह है कि महिला यात्रियों के लिए शौचालय की सुविधा बिल्कुल नहीं है, जिससे उन्हें भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। साथ ही पीने के पानी की व्यवस्था भी नहीं है।
तामसोय ने एसडीओ चक्रधरपुर एवं नगर परिषद से अपील की है कि वे इस मुद्दे पर त्वरित संज्ञान लें और जल्द से जल्द बस पड़ाव पर जरूरी सुविधाएं बहाल करें। उन्होंने कहा कि जब नगर परिषद टैक्स वसूलता है, तो नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं देना भी उसकी जिम्मेदारी है।