चाईबासा में महाराणा प्रताप जयंती समारोह में गूंजा वीरता का उद्घोष

न्यूज़ लहर संवाददाता
चाईबासा: महाराणा प्रताप की 485वीं जयंती पर मारवाड़ी युवा मंच, चाईबासा जागृति शाखा द्वारा शंभू मंदिर परिसर में एक भव्य आयोजन हुआ। यह समारोह वीरता, स्वाभिमान और मातृभूमि के प्रति समर्पण का प्रतीक बना।
मुख्य आकर्षण रहा दुर्गा वाहिनी की बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत तलवारबाजी और युद्ध कौशल, जिसने महाराणा प्रताप की गौरवगाथा को जीवंत कर दिया। उपस्थित जनसमूह ने भारत की बेटियों के साहस और आत्मबल की सराहना की।
शाखा अध्यक्ष श्रीमती जनता अग्रवाल ने कहा कि हमें अगली पीढ़ी को अपने गौरवशाली इतिहास से जोड़ना होगा। वहीं बजरंग दल के महामंत्री एवं दुर्गा वाहिनी के प्रशिक्षक अंकित कुमार साह ने कहा कि बेटियों को बस उचित मंच और प्रशिक्षण चाहिए, वे हर क्षेत्र में श्रेष्ठ हैं।
इस आयोजन में रिंकी अग्रवाल, राधा भूत, ममता बुधिया, सुमन शराफ सहित कई महिलाओं का विशेष योगदान रहा। सरिता यादव, रवि शर्मा, ललित साव, वंदना समेत अनेक प्रशिक्षु छात्राएं और सदस्य भी उपस्थित थे।
यह आयोजन नारी सशक्तिकरण, देशभक्ति और ऐतिहासिक चेतना का प्रेरणास्रोत बनकर सामने आया।