पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप किक्रेट टूर्नामेंट खेलने भारत आयेगा
न्यूज़ लहर संवाददाता
नई दिल्ली:भारत की मेजबानी में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप किक्रेट टूर्नामेंट खेला जाना है। टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान टीम को भी भारत दौरे पर आना है। इसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अपनी सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रही थी।
मगर अब खबर आ रही पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने अपनी टीम को भारत दौरे के लिए मंजूरी दे दी है। दरअसल, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने यह बयान जारी किया है। उसने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत दौरे पर जाएगी।
बता दें कि वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर को होगा। जबकि भारत और पाकिस्तान मैच 15 अक्टूबर को होना तय था, जो अब 14 अक्टूबर को होगा।