Regional

राजनगर में पांच सड़कों का होगा सुदृढ़ीकरण, चम्पाई और जोबा ने किया शिलान्यास

न्यूज़ लहर संवाददाता
राजनगर: सरायकेला खरसावां जिला स्थित राजनगर प्रखंड में पांच ग्रामीण सड़कों का सुदृढ़ीकरण कार्य होगा। मंगलवार को सांसद जोबा माझी और पूर्व मुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक चम्पाई सोरेन ने सड़कों का शिलान्यास किया। जिन सड़कों का
सुदृढ़ीकरण कार्य किया जाएगा उसमें भजरुडीह(सूर्यापोसी) से रघुनाथपुर तक 03.20 किमी पथ सुदृढ़ीकरण, बड़ा सिजुलता से इटापोखर भाया गोवर्धन तक 6.20किमी पथ सुदृढ़ीकरण, एसएच-06 से खैरवानी तक 2.60 किमी पथ सुदृढ़ीकरण, छोटा पहाड़पुर से लखीपुर भाया असुवा, वनकटी तक 4.50 किमी पथ सुदृढ़ीकरण एवं नामीबेड़ा से चापड़ा भाया छोटा पहाड़पुर, डूमुरडीहा, मगरकेला, मटुवासाई तक 8.40 किमी पथ सुदृढ़ीकरण कार्य शामिल है। सभी सड़कों का सुदृढ़ीकरण कार्य करोड़ों रुपए की लागत से आरईओ विभाग द्वारा कराया जाएगा। शिलान्यास कार्यक्रम रघनाथपुर में संपन्न हुआ। इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, विधायक प्रतिनिधि गुरु प्रसाद महतो, ग्राम प्रधान कालिया नायक, कार्यपालक अभियंता अजय तिर्की, कनीय अभियंता विश्वनाथ बागे, सुपाल जारिका, विशु हेम्ब्रम, सुपाल महतो, राम सिंह हेम्ब्रम, अमन हासदा, दशमत मार्डी, केपी सोरेन, जर्मन टुडू, डिबरु हेम्ब्रम, जॉनी हाजरा समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Posts