प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शेष नाथ सिंह ने किया पाकुड़ जेल का निरीक्षण

न्यूज़ लहर संवाददाता
पाकुड़।झालसा रांची के निर्देश पर पाकुड़ के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) शेष नाथ सिंह ने मंगलवार को पाकुड़ जेल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुरुष और महिला बंदियों के वार्ड, रसोई, पुस्तकालय, अस्पताल और लीगल एड क्लीनिक का बारीकी से अवलोकन किया। निरीक्षण के क्रम में न्यायाधीश ने बंदियों से सीधे संवाद कर उनके स्वास्थ्य, इलाज, पेयजल, नाश्ता, भोजन की गुणवत्ता और मुकदमे में पैरवी के लिए अधिवक्ता की उपलब्धता के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
जेल परिसर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने शौचालयों की सफाई के लिए जेल प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बंदियों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना जेल प्रशासन की जिम्मेदारी है और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान बंदियों ने अपने-अपने मुद्दे और समस्याएं भी न्यायाधीश के समक्ष रखीं, जिनके समाधान का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर प्रभारी सचिव विशाल मांझी, लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के डिप्टी चीफ संजीव कुमार मंडल, न्यायालय के अन्य कर्मचारी तथा जेल प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित रहे। न्यायाधीश ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि बंदियों की समस्याओं का समय पर समाधान किया जाए और जेल में स्वच्छता तथा कानून व्यवस्था बनाए रखी जाए।