Health

गोविंदपुर में डेंगू से बच्ची की मौत

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के गोविंदपुर में डेंगू से 12 वर्षीय लड़की की मौत हो गई।वह चार दिन से बीमार थी।उसका टाटा मोटर्स अस्पताल में इलाज चल रहा था।
बताया जा रहा है कि गोविंदपुर रामपुर गिट्टी मशीन निवासी संजय कुमार की 12वर्षीय बच्ची स्नेहा को चार दिनों से तेज बुखार था। सोमवार को इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। यहां डाक्टरों ने जांच कर बताया कि स्नेहा को डेंगू हो गया है।इस बीच इलाज के दौरान स्नेहा कुमारी की मौत हो गई। गौरतलब हो कि पूर्वी सिंहभूम जिला मलेरिया क्षेत्र के श्रेणी में आता है।बारीश के समय मलेरिया और डेंगू सहित मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ जाता है।

Related Posts