रेल क्रॉसिंग पर सुरक्षित व्यवहार के लिए टाटानगर सिविल डिफेंस का जागरूकता अभियान: नुक्कड़ नाटक और हैंडबिल से दी जानकारी
न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर: अंतरराष्ट्रीय लेवल क्रॉसिंग जागरूकता दिवस के अवसर पर टाटानगर रेल सिविल डिफेंस टीम द्वारा विभिन्न रेलवे क्रॉसिंग स्थलों पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। यह अभियान चक्रधरपुर मंडल सुरक्षा संरक्षा विभाग के निर्देश पर आयोजित किया गया, जिसका नेतृत्व सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने किया।

अभियान के तहत परसुडीह मकदमपुर फाटक (टीबी-1), सुंदरनगर फाटक (टीबी-4), तूरामडीह रेलवे क्रॉसिंग (टीबी-5) और जुगसलाई नई आरओबी टेंपो स्टैंड पर नुक्कड़ नाटक और हैंडबिल वितरण के माध्यम से आम लोगों को रेलवे फाटक पार करने के नियमों के प्रति जागरूक किया गया। संतोष कुमार ने बताया कि मानव रहित फाटक पार करते समय पहले स्टॉप बोर्ड पर रुककर दोनों ओर देखकर सुनिश्चित करें कि कोई ट्रेन नहीं आ रही है और ट्रेन की आवाज सुनने के बाद ही फाटक पार करें। वहीं, मानवयुक्त फाटक बंद होने पर जबरन पार न करें।

रेलवे एक्ट की धारा 160 और 161 के तहत यह अपराध दंडनीय है, जिसमें पांच साल तक की सजा और आर्थिक दंड का प्रावधान है। नुक्कड़ नाटक में लापरवाहीपूर्वक फाटक पार करने से होने वाली दुर्घटनाओं को जीवंत रूप में दिखाया गया।

अभियान में सिविल डिफेंस टीम के अनिल कुमार सिंह, शंकर प्रसाद, रितेश कुमार गुहा, डी. आनंद राव, विनोद कुमार, राजेश कुमार सिंह, सरस्वती मुर्मू, गुलशन कुमार, कंचन कुमारी, सागर कुमार शाह, पी. हरी बाबू, और पूरन मुर्खी भी शामिल रहे। अभियान के जरिए लोगों से सुरक्षित व्यवहार अपनाने की अपील की गई ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।













