अमेरिका ने नेपाल का टेंपररी प्रोटेक्टेड स्टेटस (TPS) रद्द किया, 7,000 से अधिक नेपाली नागरिकों को लौटना होगा
न्यूज़ लहर संवाददाता
अमेरिका।अमेरिका ने नेपाल को दिया गया टेंपररी प्रोटेक्टेड स्टेटस (TPS) रद्द करने का फैसला किया है, जिससे अमेरिका में रह रहे 7,000 से अधिक नेपाली नागरिकों को बड़ा झटका लगा है। अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग (Department of Homeland Security) की सचिव क्रिस्टी नोएम ने शुक्रवार को फेडरल रजिस्टर में नोटिस जारी करते हुए बताया कि नेपाल अब इस सुविधा के मानकों पर खरा नहीं उतरता है। विभाग के अनुसार, यह स्टेटस 5 अगस्त 2025 को रात 11:59 बजे आधिकारिक रूप से समाप्त हो जाएगा।
इस फैसले के बाद जिन नेपाली नागरिकों के पास अमेरिका में रहने के लिए कोई वैध दस्तावेज या इमिग्रेशन स्टेटस नहीं है, उन्हें अमेरिका छोड़कर नेपाल लौटने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही, उन्हें CBP One मोबाइल ऐप के जरिए अपनी यात्रा को सुविधाजनक बनाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
गौरतलब है कि नेपाल को यह सुविधा पहली बार 2015 में आए विनाशकारी भूकंप के बाद दी गई थी, जब हजारों लोग बेघर हो गए थे और उन्हें अस्थायी रूप से अमेरिका में रहने की अनुमति दी गई थी। रिपोर्ट के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद अवैध रूप से रह रहे 1,000 से अधिक नेपाली नागरिकों को पहले ही अमेरिका से डिपोर्ट किया जा चुका है और अब डिपोर्टेशन की प्रक्रिया और तेज हो गई है।
अब, TPS समाप्त होने के बाद, जिन नेपाली नागरिकों के पास वैध कागजात नहीं हैं, उन्हें अमेरिका छोड़ना अनिवार्य हो जाएगा। इससे प्रभावित लोगों को या तो वैकल्पिक इमिग्रेशन व्यवस्था करनी होगी या अपने देश नेपाल लौटना पड़ेगा। इस फैसले ने अमेरिका में रह रहे नेपाली समुदाय में चिंता और असमंजस की स्थिति पैदा कर दी है।















