अवैध ग्रीन पत्थर का उत्खनन को लेकर बड़ी कार्यवाई पत्थर लोड ट्रैक्टर के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार, हथियार गोली भी बरामद
न्यूज़ लहर संवाददाता
कोडरमा। डोमचांच रेंज़र व ढाब पुलिस ने जिले के ढाब थाना अंतर्गत गोरियाडीह जंगल में संयुक्त छापामारी अभियान चलाया। इस दौरान दोनों विभागो की सयुंक्त कार्यवाई में अवैध रूप से संचालित ग्रीन पत्थर माईन्स पर बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान कीमती ग्रीन पत्थर लोड एक ट्रैक्टर के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। साथ ही उनलोगो के पास से दो धातक हथियार, कई जिन्दा कारतूस समेत अन्य समान जब्त किया गया। डोमचांच वन विभाग के रेंजर रविंद्र कुमार ने बताया कि वन विभाग को गुप्त सूचना मिली कि गोरियाडीह जंगल में कीमती ग्रीन पत्थर का अवैध उत्खनन किया जा रहा है जिसके आलोक में ढाब थाना के सहयोग से गोरियारडीह जंगल में छापामारी अभियान चलाया गया इस दौरान न सिर्फ कीमती पत्थर लादे एक ट्रैक्टर को जब्त करते हुए दो लोगों को पकड़ा गया जिनसे दो अवैध बंदूक व जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है जिसमें बसंत मांझी व सुदामा कुमार का नाम है जिसमें सुदामा सतगावां निवासी है जबकि बसंत मांझी (बिहार ) नवादा जिले के रोह निवासी बताया जा रहा है। बहरहाल अवैध खनन स्थल पर हथियारों का मिलना कई सवालों को जन्म दे रहा है। ज्ञात हो इसी जगह पर अवैध रूप से पत्थर खनन को लेकर विगत दिनों ढाब पुलिस व गोरियाडीह गांव के ग्रामीणों के बीच झड़प हुई थी इसके बाद पुलिसिया कार्रवाई में 13 लोगों को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया था जहां एक व्यक्ति की मौत कोडरमा मॉडल कारा में हो गई थी।















