अलकतरा फैक्ट्री विस्फोट के बाद स्थानीय लोगों ने थाना प्रभारी को ज्ञापन देकर जांच और राहत की मांग की
न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर।डिमना और आसपास के क्षेत्रों में एसटीपी लिमिटेड फैक्ट्री (अलकतरा) में 5 जून की शाम हुए भीषण विस्फोट के बाद स्थानीय लोगों ने एमजीएम थाना प्रभारी रामबाबू मंडल से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उन्होंने घटना की निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच कराने, जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने, प्रभावित इलाकों में तुरंत स्वास्थ्य शिविर लगाने तथा पीड़ितों को उचित चिकित्सा सहायता देने की मांग की है। साथ ही यह भी पूछा गया है कि फैक्ट्री को पर्यावरणीय रूप से संवेदनशील क्षेत्र (इको-सेंसिटिव जोन) में अनुमति कैसे और किन शर्तों पर दी गई, और भविष्य में ऐसे हादसों से बचाव के लिए सख्त निगरानी एवं नियंत्रण व्यवस्था लागू की जाए।
5 जून को पर्यावरण दिवस के दिन शाम करीब 7:30 बजे फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बाद फैक्ट्री से निकला जहरीला काला धुआं आसपास के कई रिहायशी इलाकों में फैल गया, जिससे बालिगुमा, सुखनाबस्ती, गोड़गोड़ा, धरमबांधा, रूपाई डांगा, डिमना, हिलव्यू कॉलोनी और जयपाल कॉलोनी के लोगों को सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन, उल्टी और सिरदर्द जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो गईं। खासतौर पर छोटे बच्चे और बुजुर्ग इस हादसे से सबसे अधिक प्रभावित हुए और कई परिवार अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर भागने को मजबूर हुए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस फैक्ट्री का संचालन पर्यावरणीय कानूनों के उल्लंघन में हो रहा है और इसे संवेदनशील क्षेत्र में अनुमति कैसे मिली, यह जांच का विषय होना चाहिए। उन्होंने प्रशासन से तत्काल उचित कदम उठाने और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने की कार्रवाई करने की भी जोरदार मांग की है।















