Health

चाईबासा सदर अस्पताल में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. कौशिक बिस्वास द्वारा ओपीडी शिविर का आयोजन 22 मरीजों की हुई निशुल्क जांच, मरीजों ने जताया संतोष

 

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के सदर अस्पताल, चाईबासा में शुक्रवार को एक दिवसीय विशेषज्ञ ओपीडी शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. कौशिक बिस्वास, डी.एम. (कार्डियोलॉजी) ने अपनी सेवाएं दीं।

शिविर के दौरान डॉ. बिस्वास ने कुल 22 हृदय रोगियों की जांच कर उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया। शिविर का मुख्य उद्देश्य जिले के आम लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली हृदय चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना था।

मरीजों और उनके परिजनों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि जिले में ऐसे विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता से उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल रही है। कई मरीजों ने डॉ. बिस्वास से मार्गदर्शन पाकर संतोष जाहिर किया।

इस अवसर पर नागरिक शल्य चिकित्सक कार्यालय, पश्चिम सिंहभूम, चाईबासा ने डॉ. कौशिक बिस्वास का आभार प्रकट करते हुए कहा कि भविष्य में भी ऐसे शिविरों का आयोजन लगातार किया जाएगा, ताकि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोगों को लाभ मिल सके।

Related Posts