एक्सएलआरआइ के शैक्षणिक सत्र 2025-27 का भव्य शुभारंभ, निदेशक फादर सेबेस्टियन जॉर्ज ने दी प्रेरणादायक सीख
                                                
न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। भारत के अग्रणी प्रबंधन संस्थानों में से एक एक्सएलआरआइ-जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में सोमवार को टाटा ऑडिटोरियम में एक भव्य प्रार्थना सभा और स्वागत समारोह का आयोजन कर शैक्षणिक सत्र 2025-27 का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर निदेशक फादर (डॉ.) सेबेस्टियन जॉर्ज, एस.जे., डीन (अकादमिक्स) डॉ. संजय पात्रो, डीन (स्टूडेंट्स अफेयर्स) डॉ. मधुजिता चक्रवर्ती और डीन (एलएलसी) डॉ. हिमानी शुक्ला समेत कई गणमान्य शिक्षकों की उपस्थिति रही।
समारोह में फादर सेबेस्टियन जॉर्ज ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि एक्सएलआरआइ अब आपका परिवार है। उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी से व्यवहार करें, एक-दूसरे का सहयोग करें और पढ़ाई पर पूरा ध्यान दें। उन्होंने छात्रों को असफलताओं से सीखने, अपनी क्षमताओं को पहचानने और डिस्ट्रैक्शन से दूर रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि समस्याओं और परिस्थितियों के बीच फर्क करना सीखें—समस्याओं के समाधान होते हैं, जबकि परिस्थितियों को समझदारी से संभालना पड़ता है।
कार्यक्रम में गीता, बाइबल, गुरु ग्रंथ साहिब और कुरान से आध्यात्मिक पंक्तियों का पाठ किया गया। दीप प्रज्वलन और एक्सएलआरआइ के सम्मान शपथ के साथ समारोह का समापन हुआ, जिसमें डॉ. संजय पात्रो ने विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों, समावेशिता, शैक्षणिक उत्कृष्टता और समाज सेवा के प्रति प्रतिबद्ध रहने की शपथ दिलाई। समारोह में एक्सएलआरआइ की विरासत और भविष्य की दृष्टि पर प्रेरक वीडियो भी दिखाया गया। अंत में मेंटर्स और विद्यार्थियों के बीच संवाद सत्र आयोजित किया गया, जिसने संस्थान के पारिवारिक माहौल और सहयोग की भावना को और मजबूत किया।


							
							
							










