पत्नी से अलग हुए युवक ने की आत्महत्या

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित आदित्यपुर बस्ती के ए रोड निवासी एक युवक ने बुधवार रात की एक युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।मृतक का नाम विशाल बासा है। आदित्यपुर पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि 27 वर्षीय युवक विशाल बासा ने घर में फंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या की है। परिजनों ने बताया कि युवक और उसकी पत्नी के बीच अनबन था, कुछ दिन पहले ही दोनों अलग हुए थे।पुलिस को आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। जबकि लोग बता रहे हैं कि पत्नी से अलग होने पर विशाल तनाव में था, जिसके कारण उसने आत्महत्या की है।