सदाचार समिति ने की चाईबासा में समीक्षा बैठक, लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश

चाईबासा: झारखंड विधानसभा की सदाचार समिति की समीक्षा बैठक सोमवार को चाईबासा परिसदन के सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के सभापति रामचंद्र सिंह ने की, जबकि सदस्य चंद्रदेव महतो भी बैठक में मौजूद रहे। इस अवसर पर जिला उपायुक्त चंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया।
बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। सदाचार समिति ने अनुकंपा आधारित नियुक्तियों, पेंशन और जनहितकारी योजनाओं से संबंधित लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया।
समिति के सभापति रामचंद्र सिंह ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी से आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति, रिक्त पदों की संख्या तथा सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के कार्यान्वयन की जानकारी ली। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सभी योजनाओं एवं कार्यों की अद्यतन प्रतिवेदन शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इसके अलावा बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, भवन निर्माण, शहरी एवं ग्रामीण विकास, आपूर्ति, कल्याण, कृषि, सहकारिता, पथ निर्माण, निबंधन, विशेष प्रमंडल एवं जिला योजना से संबंधित कार्यों की भी गहन समीक्षा की गई। समिति ने जनहित में संचालित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर देते हुए अधिकारियों से पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने को कहा।
बैठक में जिला स्तरीय कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे। समिति ने आगामी दिनों में योजनाओं की प्रगति की पुनः समीक्षा करने का संकेत भी दिया है।