कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय,डुमरिया में कुष्ठ रोग संबंधित उन्मुखीकरण कार्यक्रम तथा चर्मरोग जाँच शिविर का आयोजन किया गया
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, डुमरिया में सभी छात्राओं को कुष्ठ रोग के बारे में जानकारी दी गई। जिला कुष्ठ परामर्शी, डॉ. राजीव महतो ने बताया कि शरीर में किसी भी प्रकार का दाग तथा दाग में निश्चित सुनापन तो वह कुष्ठ रोग हो सकता है जिसमें तत्काल चिकित्सक परामर्श की आवश्यकता है। कुष्ठ रोग एक बैक्टीरिया जनित रोग है और इसका ईलाज सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में निशुल्क उपलब्ध है।
डेमियन फाउंडेशन के क्षेत्रीय समन्वयक कामदेव बेसरा ने कुष्ठ रोग का कार्डिनल सिम्पटम्स, प्रकार, लक्षण,उपचार तथा कुष्ठ रोग से होने वाले दिव्यांगता के बारे में बताया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,डुमरिया के ओर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया।
इस शिविर को सफल बनाने में शिक्षिका रेखा दास,एमपीडब्ल्यू सुकराम महाली,डेमियन फाउंडेशन के दुर्योधन बागती, सोनाराम पूर्ती, अचिकित्सा सहायक अजय कुमार,सहिया दीदी तथा विद्यालय के कर्मचारियों का योगदान रहा।