पटमदा में जमीन विवाद ने ली हिंसक रूप, छोटे भाई की मौत, मां और बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल अबुआ आवास निर्माण को लेकर भाइयों में टकराव, पुलिस जांच में जुटी
न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम के ग्रामीण क्षेत्र पटमदा प्रखंड के कमलपुर थाना क्षेत्र के बनकुंचिया गांव में सोमवार दोपहर जमीन विवाद ने हिंसक मोड़ ले लिया। अबुआ आवास योजना के तहत मकान निर्माण को लेकर दो सगे भाइयों के बीच हुई कहासुनी देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। घटना में छोटे भाई तपन महतो (45) की इलाज के दौरान एमजीएम अस्पताल में मौत हो गई, जबकि उनकी मां और बड़े भाई कांग्रेस महतो गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं।
जानकारी के अनुसार, विवादित भूमि पर कांग्रेस महतो अबुआ आवास के तहत मकान बना रहे थे, जबकि इस जमीन को लेकर दोनों भाइयों में लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। इस मामले की शिकायत अंचल कार्यालय और थाना तक पहुंची थी, जहां भूमि विवाद समाधान दिवस पर सुनवाई भी हुई थी। सुनवाई के बाद अंचल कार्यालय द्वारा स्थल जांच कर निर्माण कार्य पर रोक लगाई गई थी। बावजूद इसके जब सोमवार को निर्माण कार्य शुरू हुआ तो तपन महतो ने विरोध किया, जिससे बहस के बाद लाठी-डंडे से मारपीट शुरू हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही गश्ती पर निकली कमलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को माचा स्थित सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया। थाना प्रभारी अशोक कुमार ने निजी वाहन की व्यवस्था कर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। तपन महतो की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के दो बेटे जमशेदपुर में रहते हैं जबकि पत्नी मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं और माता-पिता के साथ ही रहती थीं।
इधर, देर शाम पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कांग्रेस महतो से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।













