जर्जर बिजली व्यवस्था पर कांग्रेस का तीखा प्रहार, जीएम को सौंपा 27 बिंदुओं वाला मांगपत्र

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी ने जिले की बदहाल बिजली व्यवस्था को लेकर मंगलवार को विद्युत विभाग के जीएम को 27 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने जर्जर तार, पोल, ओवरलोड ट्रांसफार्मर, लटकते केबल, बिलिंग में अनियमितता, और लोडशेडिंग जैसी समस्याओं पर विभाग को घेरा।
श्री दुबे ने बिरसानगर, बागुनहातु, बारीडीह, प्रेमनगर, लक्ष्मीनगर समेत कई बस्तियों में बार-बार बिजली कटौती, पेड़ों से सटे तारों के कारण शॉर्ट सर्किट और अंडरग्राउंड केबलिंग के बावजूद खुले तारों से आपूर्ति जैसे मुद्दे प्रमुखता से उठाए। उन्होंने मांग की कि ट्रांसफार्मरों का लोड बढ़ाया जाए, पोल बदले जाएं और हर उपभोक्ता को समय पर बिल उपलब्ध कराया जाए।
विशेष रूप से धालभूमगढ़ में बिछाए गए 33 केवी केबल से अब तक बिजली नहीं दी जा रही है, जो चिंताजनक है। मांगपत्र में वर्मामाइंस, मानगो, बागबेड़ा, चाकुलिया और जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र की दर्जनों बस्तियों की समस्याएं शामिल हैं। साथ ही गरीबों को बिजली कनेक्शन देने, ट्रांसफार्मरों की अर्थिंग सुधारने और पोल में हो रहे स्पार्किंग जैसी तकनीकी खामियों के समाधान की मांग की गई।
प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश सचिव राकेश कुमार तिवारी, के.के. शुक्ला, संजय सिंह आजाद, मुन्ना मिश्र, सलीम खान, इंतिखाब, सुशील घोष, अमरजीत नाथ मिश्र, काशीनाथ गिरी, अशोक सिंह क्रांतिकारी, हरबिंदर सिंह, शमशेर आलम सहित अन्य कांग्रेसजन शामिल रहे। विभागीय अधिकारियों ने निरीक्षण के बाद आवश्यक सुधार का भरोसा दिया।