खुर्दा रोड मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: ओडिशा के खुर्दा रोड मंडल के अंतर्गत कटक एवं कंदरपुर स्टेशन के बीच विकास कार्य हेतु नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से निम्नांकित ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी |
1. ट्रेन संख्या 18451 हटिया – पूरी एक्सप्रेस ट्रेन, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 11/08/2023 से यात्रा प्रारम्भ दिनांक 13/08/2023 तक अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग राज आंठगड़ – राधाकिशोरपुर – नराज मार्थापुर – बारंग होकर चलेगी | मार्ग परिवर्तन के कारण इस ट्रेन का नराज मार्थापुर स्टेशन पर ठहराव होगा |
2. ट्रेन संख्या 18452 पूरी – हटिया एक्सप्रेस ट्रेन, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 12/08/2023 से यात्रा प्रारम्भ दिनांक 14/08/2023 तक अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बारंग – नराज मार्थापुर – राधाकिशोरपुर – राज आंठगड़ होकर चलेगी | मार्ग परिवर्तन के कारण इस ट्रेन का नराज मार्थापुर स्टेशन पर ठहराव होगा |
3. ट्रेन संख्या 02831 धनबाद – भुवनेश्वर एक्सप्रेस ट्रेन, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 11/08/2023 से यात्रा प्रारम्भ दिनांक 13/08/2023 तक अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग राज आंठगड़ – राधाकिशोरपुर – नराज मार्थापुर – बारंग होकर चलेगी | मार्ग परिवर्तन के कारण इस ट्रेन का नराज मार्थापुर स्टेशन पर ठहराव होगा |
4. ट्रेन संख्या 02832 भुवनेश्वर – धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 12/08/2023 से यात्रा प्रारम्भ दिनांक 14/08/2023 तक अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बारंग – नराज मार्थापुर – राधाकिशोरपुर – राज आंठगड़ होकर चलेगी | मार्ग परिवर्तन के कारण इस ट्रेन का नराज मार्थापुर स्टेशन पर ठहराव होगा |