Regional

गुवा सेल कर्मी अजय चौधरी की आस्मिक निधन से गुवा में शोक की लहर

 

गुवा

गुवा सेल में ओएचपी विद्युत विभाग वाइंडिंग सेंक्शन में कार्यरत अजय चौधरी कि अचानक हृदय घाट से मौत हो जाने के कारण पूरा गुवा में शोक की लहर है।
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि अजय चौधरी को आज गुरुवार सुबह 6:00 अचानक बेचैनी सी लगने लगी और वह तुरंत ही एंबुलेंस बुलाकर गुवा सेल अस्पताल में डॉक्टर को दिखाया। जहां डॉक्टर ने उसे एडमिट होने के लिए कहा गया। उसके बाद डॉक्टर ने उसे ईसीजी करने के लिए कहा । जब वह ईसीजी कराने के लिए लेटा तो उसके बाद वह लेटे ही रह गया और लेटे-लेटे उसकी मृत्यु हो गई। तुरंत ही डॉक्टर इसकी सूचना दी गई। जहां डॉक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। आशंका जताई जा रही है कि उसे हार्ट अटैक से मृत्यु हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पूरा गुवा में शोक की लहर दौड़ गई। इस घटना की सूचना पूर्व सांसद गीता कोड़ा को मिलते हीं सांसद गीता कोड़ा ने नानक नगर उसके घर पहुंच उसकी पत्नी अनीता चौधरी को सांत्वना दी। स्वर्गीय अजय चौधरी अपनी पत्नी के साथ दो बेटियों को छोड़कर चले गए हैं।

Related Posts