रांची दोहरे हत्याकांड में थाना प्रभारी और ट ओ पी प्रभारी सस्पेंड हुए
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:राॅंची बरियातू थाना क्षेत्र के चिरौंदी स्थित रविंद्र नगर में जूस सेंटर संचालक मुकेश साव और उसके स्टाफ रोहन की शुक्रवार की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के बाद लालपुर थाना और मोरहाबादी टीओपी पुलिस की लापरवाही सामने आया था। इस मामले में एसएसपी किशोर कौशल के अनुशंसा पर डीआईजी अनूप बिरथरे ने लालपुर थाना प्रभारी ममता कुमारी को सस्पेंड कर दिया, वहीं एसएसपी ने मोरहाबादी टीओपी सन्नी कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।