फर्जी डीसी व्हाट्सएप अकाउंट से मंइया सम्मान योजना की जानकारी मांगकर ठगी की साजिश, जिला प्रशासन ने किया अलर्ट

न्यूज़ लहर संवाददाता
चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन ने आमजन को सतर्क करते हुए जानकारी दी है कि एक जालसाज व्यक्ति द्वारा उपायुक्त चंदन कुमार, पश्चिमी सिंहभूम के नाम से फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाया गया है। यह अकाउंट व्हाट्सएप नंबर 8002825608 से संचालित किया जा रहा है, जिससे ‘मंइया सम्मान योजना’ के अंतर्गत लाभुकों से पेमेंट डिटेल्स मांगी जा रही है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिला प्रशासन कभी भी व्हाट्सएप या किसी अनाधिकारिक माध्यम से इस प्रकार की जानकारी नहीं मांगता। यह स्पष्ट रूप से एक ऑनलाइन ठगी की कोशिश है, जिसमें बैंक खातों से अवैध रूप से पैसे निकाले जाने की आशंका है।
जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी कॉल या मैसेज का जवाब न दें और कोई भी व्यक्तिगत अथवा बैंक संबंधी जानकारी साझा करने से बचें। यदि किसी को उक्त नंबर से मैसेज या कॉल प्राप्त हो, तो वह इसकी सूचना तुरंत संबंधित थाने या साइबर सेल को दें, ताकि उचित कार्रवाई की जा सके।