Education

आस्था एजुकेशन कंसलटेंसी ने मनाई दसवीं वर्षगांठ, शैक्षणिक मार्गदर्शन में एक दशक की सफल यात्रा पूरी हर साल डेढ़ सौ से अधिक छात्रों को मिल रहा करियर का सही मार्ग, एससी/एसटी विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दिलाने में भी अग्रणी

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

जमशेदपुर।शहर की अग्रणी शैक्षणिक परामर्श संस्था आस्था एजुकेशन कंसलटेंसी ने अपनी स्थापना के दस वर्ष पूरे होने का जश्न रविवार को धूमधाम से मनाया। इस उपलक्ष्य में संस्था के साकची तिवारी बिल्डिंग स्थित कार्यालय में एक सादे लेकिन भावनात्मक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें निदेशक मनोज कुमार, सह निदेशक शिल्प्या देवी, सुपर सीनियर काउंसलर कनक श्रीवास्तव, मार्केटिंग हेड अमित कुमार समेत सभी स्टाफ ने केक काटकर और एक-दूसरे को बधाई देकर खुशी साझा की।

एक दशक की उपलब्धियां
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक मनोज कुमार ने बताया कि आस्था एजुकेशन कंसलटेंसी की स्थापना जून 2015 में की गई थी और तब से अब तक यह संस्था लगातार छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए समर्पित है। उन्होंने बताया कि संस्थान मुख्य रूप से मेडिकल (MBBS), डेंटल (BDS), इंजीनियरिंग, फार्मेसी, मैनेजमेंट (MBA) जैसे व्यावसायिक कोर्सों में छात्रों को देश भर के प्रतिष्ठित निजी कॉलेजों में प्रवेश दिलाने का कार्य करती है।

उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य सिर्फ एडमिशन कराना नहीं, बल्कि सही संस्थान, बेहतर कोर्स और छात्र की रुचि के अनुसार करियर विकल्प सुझाना है। हर साल औसतन 150 छात्र हमारे मार्गदर्शन में देश के अलग-अलग राज्यों के नामी कॉलेजों में दाखिला लेते हैं।”

वंचित वर्गों के लिए भी प्रयास
मनोज कुमार ने यह भी बताया कि संस्था की एक और विशेषता यह है कि यह एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के मेधावी छात्रों को विभिन्न शैक्षणिक योजनाओं के तहत स्कॉलरशिप दिलाने में भी सहायता करती है। इसके तहत दर्जनों विद्यार्थियों को वित्तीय मदद मिलती रही है, जिससे उनकी पढ़ाई सुगमता से जारी रहती है।

काउंसलिंग से विश्वास की नींव
सह निदेशक शिल्प्या देवी और वरिष्ठ काउंसलर कनक श्रीवास्तव ने बताया कि काउंसलिंग का कार्य केवल जानकारी देना नहीं होता, बल्कि छात्रों और अभिभावकों को हर शंका का समाधान देना, विकल्पों को समझाना और हर कदम पर उनका मार्गदर्शन करना भी उतना ही महत्वपूर्ण होता है। संस्था की यही कार्यशैली है जिसने बीते दस वर्षों में हजारों परिवारों का विश्वास जीता है।

भविष्य की योजनाएं
आस्था एजुकेशन कंसलटेंसी अब अपने विस्तार की योजना बना रही है। निदेशक मंडल ने बताया कि भविष्य में ऑनलाइन काउंसलिंग, वेबिनार, विदेश में पढ़ाई के विकल्प और स्कॉलरशिप गाइडेंस को और सुदृढ़ बनाया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्रों को लाभ पहुंचाया जा सके।

 

कार्यक्रम के अंत में सभी कर्मचारियों और काउंसलरों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया।

इस मौके पर निदेशक मनोज कुमार ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और सहयोगियों का आभार जताते हुए भविष्य में और अधिक समर्पण के साथ कार्य करने का संकल्प लिया।

Related Posts