6 जुलाई को होगा मगदा गौड़ प्रतिभा सम्मान समारोह सह करियर काउंसलिंग कार्यक्रम*

चाईबासा: मगदा गौड़ प्रतिभा सम्मान समारोह सह कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम दिनांक 6 जुलाई 2025 को रविंद्र भवन चाईबासा सभागार में किया जाएगा। बिगत 22 जून को मगदा गौड़ महासंघ की बैठक परमानंद गोप की अध्यक्षता में वाइल्ड जिंजर चाईबासा में एक बैठक हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष 2025 में कोल्हान प्रमंडल में तीनों प्रमुख बोर्ड झारखंड एकेडमिक काउंसिल सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों का सम्मानित किया जाएगा तथा कैरियर के प्रति काउंसलिंग की जाएगी। झारखंड एकेडमिक काउंसिल बोर्ड के विद्यार्थी जिनके अंक 70% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले तथा सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड के हुए विद्यार्थी जिन्होंने 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं वह इस सम्मान के पात्र होंगे। मगदा गौड़ समाज के योग्य पात्र रितेश गोप फोन नंबर 879 769 2240 पर अपना मार्कशीट एवं आधार कार्ड का फोटो भेज कर रजिस्ट्रेशन दिनांक 30 जून 2025 तक कर सकते हैं।कार्यक्रम की तैयारी के लिए के के गोप को संचालन समिति का अध्यक्ष, धीरज महाकुड़, रविंद्र गोप, हरिचरण गोप को उपाध्यक्ष, चंदन गोप को सचिव और प्रधान गोप को सहायक सचिव सागर गोप एवं बाबूलाल गोप को मीडिया प्रभारी रमेश गोप को कोषाध्यक्ष एवं डीकू गोप, परमानंद गोप को सहायक कोषाध्यक्ष बनाया गया। मंच संचालन की जिम्मेदारी अजीत गोप,शंकर गोप, आकाश गोप को दी गई है। प्रशस्ति पत्र एवं बैच की व्यवस्था क गोप के सौजन्य से होगी। धन्यवाद ज्ञापन श्री राजेश के द्वारा किया गया।