Crime

गोली से घायल भाजपा नेता सह कोयला कारोबारी राजेंद्र प्रसाद साहू की इलाज के दौरान मौत, गुस्साए लोगों ने एक घर में लगाई आग किया हंगामा

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:लातेहार जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सह बालूमाथ निवासी कोयला ट्रांसपोर्टर राजेंद्र प्रसाद साहू का मेडिका अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी है। इससे नाराज लोगों ने एक आरोपी के घर में आग लगा दी है और जमकर हंगामा किया है। लोगों ने सड़क जाम कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
ज्ञात हो कि पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष व भाजपा नेता सह कोयला कारोबारी राजेंद्र साहू की बीते 12 अगस्त को बालूमाथ सेंट्रल स्कूल के पास अपराधियों ने गोली मार दी थी । राजेंद्र प्रसाद साहू को छाती, बांह और जांघ में गोली लगी थी। इसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। गंभीर स्थिति में राजेन्द्र प्रसाद साहू को रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उनकी सोमवार की प्रातः मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस अपराधियों की तलाश में जगह- जगह छापेमारी कर रही है। हालांकि घटना के दो दिन बाद भी पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

Related Posts