Crime

सस्ते शराब को महंगे और ब्रांडेड शराब की बोतल में भरकर सप्लाई करने वाले अवैध मिनी फैक्ट्री का हुआ खुलासा, बड़ी मात्रा में अवैध शराब और शराब बनाने के सामान जप्त

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर आबकारी विभाग ने सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बाबुडीह में छापेमारी कर मिनी शराब फैक्ट्री का भांडाफोड किया है। इस फैक्ट्री में सस्ते शराब को महंगे और ब्रांडेड शराब की बोतल में भरकर सप्लाई की जाती थी। वही फैक्ट्री से 700 लीटर अवैध शराब और शराब बनाने का सामान बरामद किए है।इस दौरान अवैध शराब फैक्ट्री चलाने वाले आबकारी विभाग से बच भाग निकले हैं।
आबकारी विभाग के निरीक्षक रामदास भगत ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सिदगोड़ा में अवैध शराब बनाया जा रहा है।सूचना पाकर छापेमारी की गई।छापेमारी के दौरान मौके से 700 लीटर अवैध शराब, दो हजार से ज्यादा खाली बोतल और ढक्कन समेत स्टीकर बरामद किया गया है।उन्होंने बताया कि अवैध शराब को दूसरे राज्यों से सस्ते दामों में लाया जाता था और उसे महंगी शराब की बोतलों में भरकर बेचा जाता था। मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Related Posts