बागबेड़ा में पुश्तैनी जमीन कब्जाने पहुंचे भू-माफियाओं का तांडव, तलवार-डंडे से हमला, दर्जनों घायल
न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर।बागबेड़ा थाना क्षेत्र के बेड़ाढीपा में शुक्रवार को जमीन कब्जाने पहुंचे भू-माफियाओं ने जमकर तांडव मचाया। हथियारबंद गुंडों ने तलवार, डंडा और पत्थरों से हमला कर महिलाओं-बुजुर्गों समेत दर्जनों लोगों को घायल कर दिया।
बागबेड़ा थाना अंतर्गत बेड़ाढीपा में प्लॉट नंबर 3716, 3718 और 8721 की पुश्तैनी जमीन पर कब्जा करने के उद्देश्य से गुरुवार को भू-माफिया जबरन नापी कराने पहुंचे। जमीन मालिक गुलाम सरदार के विरोध के बावजूद माफिया ने 30 से अधिक हथियारबंद गुंडों के साथ नापी कराई। विरोध करने पर माफियाओं ने गुलाम सरदार समेत महिलाओं और बुजुर्गों पर तलवार, डंडा और पत्थरों से हमला कर दिया। इस हमले में विकास सरदार, जितेन सरदार, छोटू सरदार, भारती सरदार, सनी सरदार, सुनीता सरदार समेत 25-30 लोग घायल हुए। महिलाओं ने बताया कि पूर्व में भी कब्जे की कोशिश और मारपीट की घटना थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण को बताई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। घटना के बाद जमीन मालिक ने उपायुक्त व एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई। पदाधिकारी ने तत्काल निष्पक्ष जांच और कार्रवाई का निर्देश दिया। जमीन मालिक का आरोप है कि बबलू गोडसे और मनीष पाकुड़ गुंडे थाना प्रभारी की मिलीभगत से लगातार धमकी दे रहे हैं। वे इस मुद्दे पर क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार से मिलकर न्याय की मांग करेंगे। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि वे जांच कर रहे हैं।












