Crime

चाकुलिया में डेढ़ किलो सोना और ₹50 हजार की लूट, 24 घंटे के पहले खुलासा – दो गिरफ्तार, तीसरे की तलाश जारी

न्यूज़ लहर संवाददाता

चाकुलिया।पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में सोमवार देर शाम फिल्मी अंदाज में लूट की वारदात से सनसनी फैल गई। पुराना बाजार स्थित बिरसा चौक के पास प्राप्ति ज्वेलर्स के मालिक अरुण नंदी अपने आवासीय परिसर मिस्त्री पाड़ा लौट ही रहे थे कि रात करीब नौ बजे बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने उन्हें चाकू और पिस्तौल दिखाकर उनका बैग लूट लिया। बैग में लगभग डेढ़ किलो सोने के आभूषण और ₹50,000 नकद थे। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी पश्चिम बंगाल की दिशा में फरार हो गए।

 

घटना की सूचना मिलते ही चाकुलिया थाना प्रभारी संतोष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। तत्परता दिखाते हुए उन्होंने पश्चिम बंगाल पुलिस को अलर्ट किया। इसके बाद जामबनी थाना पुलिस के सहयोग से महज 24 घंटे से पहले इस बड़ी लूट का खुलासा कर दिया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए औरंगाबाद (बिहार) के रफीकगंज निवासी मो. रफीक और जमशेदपुर के बागबेड़ा निवासी निरंजन गौड़ को गिरफ्तार कर लिया। लूटे गए डेढ़ किलो सोने के जेवरात भी बरामद कर लिए गए हैं। तीसरे आरोपी की तलाश अभी जारी है। गिरफ्तार दोनों अपराधियों को चाकुलिया थाना लाया गया है, जहां पुलिस उनसे गहन पूछताछ कर रही है। मामले की जानकारी एसडीपीओ और जिले के वरीय अधिकारियों को भी दे दी गई है।

 

पुलिस की त्वरित कार्रवाई से इलाके में राहत और विश्वास का माहौल बना है। ज्वेलर्स कारोबारी और स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।

Related Posts