पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की 14वीं कार्यकारिणी समिति की बैठक संपन्न, वार्षिक आम सभा 27 जुलाई को*

न्यूज़ लहर संवाददाता
चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की 14वीं कार्यकारिणी समिति की बैठक स्थानीय रेस्टोरेंट सनशाइन में आयोजित की गई। बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए 27 जुलाई 2025 को वार्षिक आम सभा आयोजित करने की घोषणा की गई, जिसका आयोजन इसी रेस्टोरेंट में किया जाएगा।
आम सभा के सफल आयोजन के लिए संयोजक के रूप में पवन अग्रवाल एवं ओमप्रकाश केडिया को नामित किया गया है। वहीं, मुख्य चुनाव पदाधिकारी के रूप में सर्वसम्मति से बजरंग लाल चिरानिया को नियुक्त किया गया।
चेंबर द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया कि सभी सदस्यों को नवीनीकरण शुल्क ₹1100/- आगामी 27 जुलाई तक अनिवार्य रूप से जमा करना होगा, ताकि वे आम सभा एवं आगामी चुनाव में भाग ले सकें। चुनाव की तिथि अगस्त माह में निर्धारित की जाएगी, जिसका निर्णय आम सभा में लिया जाएगा।
*रांची में बैडमिंटन प्रतियोगिता में चेंबर की शानदार भागीदारी*
बैठक के दौरान रांची में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में पश्चिमी सिंहभूम चैंबर की ओर से भाग लेने वाली टीम की उपलब्धि पर भी चर्चा की गई। कुणाल सराफ के नेतृत्व में चेंबर की टीम सेमीफाइनल तक पहुँची, जिसके लिए टीम को चेंबर की ओर से ₹5100/- का पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों — कुणाल सराफ, शुभम विश्वकर्मा, हर्षित मुँधरा, यश मुँधरा और रॉबिन — का चेंबर द्वारा स्वागत किया गया।
*बैठक में कई गणमान्य सदस्य रहे उपस्थित*
इस बैठक में चेंबर की सलाहकार समिति के सदस्य बजरंग लाल चिरानिया, उपाध्यक्ष संजय चिरानिया, अभिषेक दोदराजका, महासचिव संतोष सिन्हा, सह सचिव मुदस्सर इमाम खान एवं इम्तियाज़ खान, कोषाध्यक्ष आयुष दोदराजका सहित कई प्रमुख सदस्य उपस्थित थे। अन्य उपस्थित सदस्यों में मोहित चिरानिया, पवन अग्रवाल, छोटू लाल गुप्ता, अमित ठाकुर, गणेश प्रसाद, अभिषेक चौरसिया, प्रमोद खिरवाल, ओमप्रकाश केडिया, मनीष पसारी, जगविंदर प्रताप सिंह, कमल लाठ, राजेश गर्ग, अविनाश खीरवाल, अमरेंद्र कुमार मिश्रा, जय किशन यादव, मुकेश कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।
बैठक का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसे सह सचिव मुदस्सर इमाम खान ने प्रस्तुत किया।