तीन भालुओं ने किया हमला,घायल होकर भी कुल्हाड़ी से लड़ते हुए भालुओं को भगाया
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला चाईबासा में बुधवार को कुमारडुंगी में तीन जंगली भालुओं के हमले में लहुलुहान होने के बाद भी एक किसान कुल्हाड़ी के सहारे लड़ते हुए उनको वापस जंगल की ओर भगा दिया। हालांकि इस संघर्ष में वह किसान बुरी तरह घायल हो गया। उसका इलाज सदर अस्पताल चाईबासा में चल रहा है। किसान अब खतरे से बाहर है।
जानकारी के अनुसार कुमारडुंगी प्रखंड के रायकमन उडुंदा गांव में सुखलाल बिरुवा नाम का किसान खेत में अकेले काम कर रहा था। सुबह करीब आठ बजे के वक्त था। तभी पास के जंगलों से तीन जंगली भालू आ धमके और उसके ऊपर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से सुखलाल बिरुवा खुदको बचा नहीं पाए। तीन भालुओं से घिरे होने के बाद भी उसने हिम्मत नहीं हारी। पास में रखी अपनी कुल्हाड़ी उठायी और भालुओं का सामना किया। भालुओं ने उसके सिर, जांघ, पैर आदि को बुरी तरह नोच दिया। फिर भी सुखलाल संघर्ष करता रहा। अंत में किसान की निडरता देख भालू बैकफुट पर आ गये। सारे भालू जंगल की ओर वापस भाग गये। फिर घायल सुखलाल किसी तरह कुछ दूरी पर स्थित गांव जानेवाले रास्ते तक पहुंचा और राहगीरों ने वहां से उसे कुमारडुंगी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल चाईबासा रेफर किया गया।