Regional

अग्रवाल कॉलोनी जलजमाव से बेहाल, विधायक और सांसद पर फूटा लोगों का गुस्सा

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर।परसुडीह थाना क्षेत्र
जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के दक्षिणी हलुदबनी पंचायत अंतर्गत अग्रवाल कॉलोनी की सड़कें इस बरसात में फिर तालाब में तब्दील हो गई हैं। कीचड़ और गंदे पानी में डूबे रास्तों ने यहां के विकास के सभी दावों की पोल खोल दी है। लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भारी आक्रोश जताया है।

यह इलाका बीते छह वर्षों से जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी और 16 वर्षों से सांसद विद्युत वरण महतो का प्रतिनिधित्व करता है। बावजूद इसके यहां पक्की सड़क और जलनिकासी जैसी बुनियादी सुविधाएं अब तक सपना बनी हुई हैं।

बरसात बनी मुसीबत, घरों में बंद हैं लोग
बरसात के मौसम में अग्रवाल कॉलोनी की सड़कें जलकुंड बन जाती हैं। हालात इतने खराब हैं कि बाइक और कार तो छोड़िए, पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। अगर कोई बीमार पड़ जाए तो उसे अस्पताल ले जाना भी चुनौती बन जाता है।

स्थानीय निवासी विवेक ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा,
“हर साल यही होता है। रोड बह जाता है और नेता लोग सिर्फ चुनाव के समय आते हैं। अब तो हमें खुद ही सब करना पड़ेगा।”

गृहिणी छाया रानी ने बताया,
“पानी भर जाने से बच्चों को स्कूल भेजना बंद करना पड़ा है। कई बार बीमार लोग अस्पताल तक नहीं पहुंच पाते। ये कैसा विकास है?”

जलनिकासी व्यवस्था पूरी तरह ठप
लोगों का कहना है कि जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। गंदा पानी कई दिनों तक जमा रहता है, जिससे मच्छरों के पनपने और बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। कुछ साल पहले ग्रामीणों ने आपस में चंदा कर सड़क पर छाया (मिट्टी और पत्थर) डाला था ताकि रास्ता बन सके, लेकिन हर साल बरसात में तेज बहाव उसे बहा ले जाता है और फिर हालात वही पुराने हो जाते हैं।

विधायक ने किए थे वादे, कोई कार्रवाई नहीं
ग्रामीणों का आरोप है कि विधायक मंगल कालिंदी ने चुनाव से पहले सड़क पक्की कराने और जलनिकासी की व्यवस्था का वादा किया था। चुनाव से ठीक पहले इंजीनियर के साथ इलाके का निरीक्षण भी हुआ था, लेकिन जीतने के बाद किसी ने दोबारा पलटकर नहीं देखा।

लोगों का कहना है कि अब वे नेताओं के झूठे वादों में नहीं आने वाले। यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आगामी चुनाव में इसका करारा जवाब दिया जाएगा।

Related Posts