Regional

युवा कांग्रेस चुनाव से बढ़ेगी युवाओं की भागीदारी: सीमांचल खंडाई*   *चाईबासा में आयोजित प्रेस वार्ता में दी गई जानकारी, 18 से 35 वर्ष तक के युवा ले सकेंगे हिस्सा* 

 

 

चाईबासा : भारतीय युवा कांग्रेस झारखंड में संगठन को मजबूत करने और युवाओं को राजनीति की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से ब्लॉक, विधानसभा, जिला और राज्य स्तर पर सदस्यता अभियान और संगठनात्मक चुनाव आयोजित करने जा रही है। इस संदर्भ में मंगलवार को कांग्रेस भवन, चाईबासा में क्षेत्रीय चुनाव पदाधिकारी सीमांचल खंडाई ने प्रेस वार्ता कर विस्तृत जानकारी दी।

 

खंडाई ने बताया कि यह चुनाव राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रहे “नेता चुनो, नेता बनो” अभियान का हिस्सा है, जिसके माध्यम से युवाओं को राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने का अवसर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय युवा कांग्रेस देश का पहला राजनीतिक संगठन है, जो पारदर्शी और निष्पक्ष आंतरिक चुनाव प्रक्रिया के जरिए योग्य नेतृत्व को सामने लाने का प्रयास कर रहा है।

 

उन्होंने बताया कि सदस्यता एवं नामांकन की प्रक्रिया 21 जून से शुरू हो चुकी है। नामांकन 28 जून से 4 जुलाई तक चलेगा, वहीं आपत्तियां 28 जून से 5 जुलाई तक दर्ज की जा सकती हैं। नामांकन की अंतिम पुष्टि 9 जुलाई को की जाएगी।

 

*चुनाव में भाग लेने के लिए यह योग्यता जरूरी*

चुनाव में भाग लेने वाले युवाओं की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके लिए जन्मतिथि 28 जून 1990 से 27 जून 2007 के बीच निर्धारित की गई है। साथ ही भारतीय युवा कांग्रेस की सदस्यता लेना अनिवार्य है। आवेदन और विस्तृत जानकारी संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

 

खंडाई ने बताया कि चुनाव की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय स्तर से नियुक्त पदाधिकारियों की देखरेख में पूरी प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। साथ ही युवाओं को चुनावी प्रक्रिया, नामांकन और संगठन में विभिन्न पदों के लिए चुनाव लड़ने संबंधी प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किए जाएंगे।

 

उन्होंने कहा कि अब तक देश के किसी भी राजनीतिक दल ने इस प्रकार की पारदर्शी आंतरिक चुनाव प्रक्रिया को लागू नहीं किया है। यह पहल राहुल गांधी के नेतृत्व में भारतीय राजनीति में एक ऐतिहासिक बदलाव की दिशा में बड़ा कदम है, जहां नेता अब मनोनीत नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुने जाएंगे।

 

*प्रेस वार्ता में कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद*

इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास, निवर्तमान युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, सचिव सुरेश सावैयां, जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा, पीके मिश्रा, कांग्रेस जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय, सोशल मीडिया चेयरमैन रवि कच्छप, प्रखंड अध्यक्ष सकारी दोंगो, सिकुर गोप, एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष अनीष गोप, प्रताप पुरती, प्रकाश हेस्सा, अजीत कांडेयांग, हरिचरण कुम्हार, सुशील दास समेत कई अन्य नेता उपस्थित थे।

Related Posts