Crime

चतरा पुलिस की कार्रवाई, टंडवा में अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

*चतरा :* पुलिस ने टंडवा थाना क्षेत्र में मारपीट की घटना के दौरान हथियार लेकर घूमने की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के दौरान एक देसी राइफल और अन्य सामान भी बरामद किया गया। चतरा के पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल को गुप्त सूचना मिली थी कि टंडवा में एक लड़ाई के दौरान कुछ युवक हथियार लेकर घूम रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

 

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टंडवा एसडीपीओ प्रभात कुमार रंजन के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई और मौके पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक 315 बोर का देसी राइफल, साथ ही 315 बोर देसी राइफल का टूटा हुआ लकड़ी का बट और बॉडी बरामद किया। इसके अलावा, एक ग्लैमर बाइक और एक रेडमी फोन भी जब्त किया गया।

 

पुलिस ने मौके से शिकंदर उर्फ जगदीश राम नामक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जो थाना क्षेत्र के मिश्राल टोला खिखर निवासी द्वारिका राम का पुत्र है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। इस कार्रवाई से इलाके में अवैध हथियारों के साथ घूमने वाले अपराधियों में भय का माहौल है। चतरा पुलिस अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार अभियान चला रही है।

Related Posts